सरकार ने अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी सेना को आधुनिक हथियार देने पर गंभीर चिंता जताई और वाशिंगटन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उन हथियारों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं हो।
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान को अत्याधुनिक हथियार देने का अमेरिका का फैसला भारत के लिए गंभीर चिंता का विषय है। अमेरिका को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन हथियारों का निशाना भारत नहीं हो।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी रक्षा मंत्री की हालिया भारत यात्रा के दौरान यह मुद्दा उठाया गया था। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी स्पष्टीकरण से सहमत नहीं है कि पाकिस्तानी सेना को अफगानिस्तान में तालिबान और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से संघर्ष के मद्देनजर मजबूत बनाना है।
एंटनी यहां के पास विजिनजम में तटरक्षक केन्द्र की नयी इमारत का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मुददे पर हमारे पिछले अनुभव कटु रहे हैं।