अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी किसी भी आम पति की तरह अपनी पत्नी से डरते हैं। हाल ही में ओबामा ने इस बात का सबूत भी दिया। पिछले कुछ दिनों से ओबामा का कोलेस्ट्राल बढ़ रहा है और इसलिए उन्हें उच्च वसायुक्त खाने से परहेज करने को कहा जा रहा है।
ओबामा ने पिछले दिनों जॉर्जिया में एक समारोह के दौरान उच्च वसायुक्त दक्षिणी भोजन की प्लेट उठाई। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा मिशेल को मत बताइएगा। ओबामा ने कहा मैं अपने कोलेस्ट्रॉल को लेकर कोई भाषण नहीं सुनना चाहता।
ओबामा के भोजन में फ्रायड चिकन, मैक्रोनी और चीज, क्रीम कॉर्न और बनाना पुडिंग शामिल था। इसके पहले व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा था कि ओबामा को अपने रुटीन चेकअप में उच्च वसायुक्त भोजन से दूर रहने को कहा गया है।