फोटो गैलरी

Hindi News डम्पर नदी में गिरा, दो कर्मियों की मौत

डम्पर नदी में गिरा, दो कर्मियों की मौत

यूपी स्टेट पुल निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे पहलेजा-दीघा रल पुल के पाया नम्बर 31 के समीप बुधवार की शाम एक डम्पर के पुल से नदी में गिरने के कारण उस पर सवार दो कर्मियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन...

 डम्पर नदी में गिरा, दो कर्मियों की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी स्टेट पुल निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे पहलेजा-दीघा रल पुल के पाया नम्बर 31 के समीप बुधवार की शाम एक डम्पर के पुल से नदी में गिरने के कारण उस पर सवार दो कर्मियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन अन्य कर्मचारी घायल हो गए। मरने वालों में ऑपरटर कैलाश नारायण अवस्थी यूपी के कानपुर सिटी और अरुण सिंह मऊनाथ भंजन के रहने वाले थे। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल डम्पर चालक यूपी के बलिया जिले के रसरा थाने के नागपुर गांव के नंद किशोर यादव तथा भागलपुर जिले के नौगछिया के सतन मंडल को यहां सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।ड्ढr ड्ढr बताया जाता है कि डम्पर पर सवार निर्माण कंपनी के जूनियर इांीनियर रामजी लाल ने बताया कि पहलेजा छोर की ओर से टैंक में पानी लेकर जा रहा डम्पर अचानक पुल के नीचे नदी में गिर गया। डम्पर में आगे छह और पीछे तीन कुल नौ कर्मचारी सवार थे। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने उनलोगों को पानी में डूबे डम्पर से निकाला। इस दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। यह घटना कैसे हुई, इस संबंध में उन्होंने कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी। उधर, घायल चालक नंद किशोर यादव ने बताया कि अचानक डम्पर का पिछला चक्का धंसने लगा और वाहन असंतुलित होकर नदी में जा गिरा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें