फोटो गैलरी

Hindi News ऑस्कर समारोह से पूर्व बाल-बाल बचे रहमान

ऑस्कर समारोह से पूर्व बाल-बाल बचे रहमान

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में दो पुरस्कार जीतकर इतिहास रचने वाले संगीतकार एआर रहमान के बारे में वैसे तो इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है, लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि ऑस्कर के समारोह में संगीत...

 ऑस्कर समारोह से पूर्व बाल-बाल बचे रहमान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्कर पुरस्कार समारोह में दो पुरस्कार जीतकर इतिहास रचने वाले संगीतकार एआर रहमान के बारे में वैसे तो इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है, लेकिन यह बहुत कम लोगों को पता है कि ऑस्कर के समारोह में संगीत कार्यक्रम के पूर्वायास के दौरान वह बाल-बाल बच गए थे। रहमान ने कहा कि ऑस्कर समारोह से दो दिन पूर्व हम एक थियेटर में पूर्वायास कर रहे थे। अभ्यास के दौरान ही एक बड़ा झाड़फानूस गिर पड़ा। हम इस घटना में बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि यदि मैं तत्काल वहां से नहीं हटता तो झाड़फानूस मुझ पर ही गिर जाता। मैं कुछ सेकेंड पहले ही वहां से हटा था। मैं ईश्वर की कृपा से बचने में कामयाब रहा। मैं महसूस करता हूं कि शायद ईश्वर ने मुझे चेतावनी दी थी कि मैं वहां से हट जाऊं। उल्लेखनीय है कि रविवार को लास एंजेलिस में आयोजित 81वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉएल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक समेत कुल आठ ऑस्कर पुरस्कार मिले। समारोह में रहमान को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर (सर्वश्रेष्ठ संगीत) और गीतकार गुलजार के साथ ‘जय हो’ गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें