फोटो गैलरी

Hindi News लिट्टे के अंतिम गढ़ में श्रीलंकाई सेना का प्रवेश

लिट्टे के अंतिम गढ़ में श्रीलंकाई सेना का प्रवेश

श्रीलंकाई सेना ने जमीन पर कई ओर से तीव्र हमला बोलते हुए तमिल लड़ाकों के अंतिम गढ़ पुथुदियिरुप्पु में प्रवेश कर लिया है। सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानयारा ने शनिवार को बताया कि सेना मुैतिवु जिले...

 लिट्टे के अंतिम गढ़ में श्रीलंकाई सेना का प्रवेश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंकाई सेना ने जमीन पर कई ओर से तीव्र हमला बोलते हुए तमिल लड़ाकों के अंतिम गढ़ पुथुदियिरुप्पु में प्रवेश कर लिया है। सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानयारा ने शनिवार को बताया कि सेना मुैतिवु जिले के पुथुदियिरुप्पु कस्बे में प्रवेश कर गई है और अब वहां एक आक्रामक कार्रवाई को अंजाम दे रही है। ननायारा ने कहा कि सेना ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के कैडरों को भारी नुकसान पहुंचाया है और इलाके से तीन टी-56 राइफलों सहित नौ विद्रोहियों के शव बरामद किया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुथुदियिरुप्पु कस्बे की ओर बहुस्तरीय सैन्य कार्रवाई जारी है। सेना पुथुदियिरुप्पु जंक्शन पर नियंत्रण करने से महज 200 मीटर की दूरी पर मोर्चा संभाले हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें