फोटो गैलरी

Hindi News इण्टर के छह विषयों के 13 प्रश्न पत्र चोरी

इण्टर के छह विषयों के 13 प्रश्न पत्र चोरी

भ्परीक्षा केन्द्र निरस्त, केन्द्र सरस्वती इण्टर कालेज एनटीपीसी से सम्बद्धड्ढr भ्डीआईओएस व परीक्षा प्रभारी द्वारा पहली बार कराई जा रही है बोर्ड परीक्षा की तैयारीड्ढr ड्ढr अनुभव विहीन नेतृत्व में...

 इण्टर के छह विषयों के 13 प्रश्न पत्र चोरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भ्परीक्षा केन्द्र निरस्त, केन्द्र सरस्वती इण्टर कालेज एनटीपीसी से सम्बद्धड्ढr भ्डीआईओएस व परीक्षा प्रभारी द्वारा पहली बार कराई जा रही है बोर्ड परीक्षा की तैयारीड्ढr ड्ढr अनुभव विहीन नेतृत्व में चल रही बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बीच ही नकल माफियाओं ने शुक्रवार की रात जगदीश बालिका इण्टर कालेज उसरैना से इण्टरमीडिएट के छह विषयों के 13 प्रश्न पत्र चुरा लिए। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई चोरी की सनसनीखे वारदात से महकमे में हड़कम्प मच गया। अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं चौकीदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर सरस्वती इण्टर कालेज एनटीपीसी से सम्बद्ध कर दिया गया है।ड्ढr उसरैना स्थित कालेज के कमरा नम्बर एक में अलमारी में रखे प्रश्न पत्रों को ताला तोड़कर चुराया गया है। चोरों ने हिन्दी के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रश्न पत्रों की सीरीा क्रमश: 301 सीडी, 302 सीआई व 300 सीटी, इतिहास प्रथम व द्वितीय प्रश्न पत्र की सीरीा क्रमश: 35714 व 35810, अंग्रेजी प्रथम की 335 आईबी व अंग्रेजी द्वितीय की 336 एमजी सीरीा, संस्कृत विषय प्रथम प्रश्न पत्र की सीरीा 307 डीआर व द्वितीय की 308 डीवाई, शिक्षा शास्त्र प्रथम की सीरीा 370 एमयू व द्वितीय की 371 एमडब्ल्यू एवं गृह विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की सीरीा 372 एमवाई व द्वितीय प्रश्न पत्र की सीरीा 373 एनए के प्रश्न पत्र चुराए गए हैं।ड्ढr शनिवार को सुबह सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। एसपी तरुण गाबा, एडीएम (प्रशासन) जे.पी. चौरसिया व शिक्षा विभाग के कई अफसर मौके पर पहुंचे। डीआईओएस मो. रफीक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसपी ने प्रथम दृष्टया जाँच में संदिग्ध पाए गए प्रधानाचार्य उमेश मिश्र एवं चौकीदार शिव मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू करा दी है। अपर सचिव प्रदीप कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर परीक्षा केन्द्र को निरस्त कर परीक्षाएं एनटीपीसी के परीक्षा केन्द्र में सम्पादित कराने के आदेश दिए। यहाँ यह भी बताते चले कि डीआईओएस तथा परीक्षा प्रभारी द्वारा पहली बार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियाँ लापरवाही पूर्ण कराई जा रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें