फोटो गैलरी

Hindi News राजस्थान में 66.58 प्रतिशत पुनर्मतदान

राजस्थान में 66.58 प्रतिशत पुनर्मतदान

पन्द्रहवीं लोकसभा चुनाव में राजस्थान के दस संसदीय क्षेत्रों में से दौसा जिले में हिंसक घटना के कारण एक मतदान केन्द्र को छोड़कर शेष सभी केन्द्रों पर रविवार को 66.58 प्रतिशत पुनर्मतदान हुआ।ड्ढr ड्ढr...

 राजस्थान में 66.58 प्रतिशत पुनर्मतदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पन्द्रहवीं लोकसभा चुनाव में राजस्थान के दस संसदीय क्षेत्रों में से दौसा जिले में हिंसक घटना के कारण एक मतदान केन्द्र को छोड़कर शेष सभी केन्द्रों पर रविवार को 66.58 प्रतिशत पुनर्मतदान हुआ।ड्ढr ड्ढr राय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी ने बताया कि दौसा संसदीय क्षेत्र में सिकराय विधानसभा क्षेत्र के जिले के गोठडा पोंलिग बूथ पर पुलिस की गोली से एक युवक की मृत्यु की घटना को छोड़कर शेष सभी मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।ड्ढr ड्ढr जुत्शी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में 7अलवर 76.88, भरतपुर 55.35, करौली-धौलपुर 50.40, दौसा में 4टोंक-सवाइर्ं माधोपुर 75.45, पाली 6बाड़मेर 75.78, राजसमंद 56.05 तथा झालावाड़ बारां में 65.5प्रतिशत मतदाताआें ने पुनर्मतदान के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग किया।ड्ढr ड्ढr उन्होंने बताया कि गोठडा में निर्वाचन प्रक्रिया बाधित होने पर मतदान बीच में ही रोक देना पड़ा और फिर से पुनर्मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग से सिफारिश की गई है। गोठडा में पुलिस की गोली से जयकिशन मीणा (18) की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन को जयपुर भेजा गया हैं जबकि एक घायल दौसा में भर्ती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें