फोटो गैलरी

Hindi News तीन फर्जी परीक्षार्थी शिकंजे में

तीन फर्जी परीक्षार्थी शिकंजे में

मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। पहले ही दिन जिले में 50 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। उधर, दानापुर के जनकधारी हाईस्कूल में...

 तीन फर्जी परीक्षार्थी शिकंजे में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुई। पहले ही दिन जिले में 50 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इन सभी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। उधर, दानापुर के जनकधारी हाईस्कूल में तीन फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। ये तीनों परीक्षार्थी मुन्ना, राहुल राय व राहुल कुमार दूसर छात्रों के नाम पर परीक्षा देने पहुंचे थे। पकड़े गए तीनों छात्र सहपाठी हैं।ड्ढr ड्ढr दानापुर पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार फर्ाी परीक्षार्थी मुन्ना कुमार इशोपुर का निवासी है। वह ईशान कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा था। इसके लिए खोजाइमली (फुलवारी शरीफ) के प्राइवेट शिक्षक इंद्रजीत ने कहा था कि ईशान का तबीयत खराब है, इसलिए उसकी जगह परीक्षा दे दो। वहीं इमामगंज के राहुल राय व राहुल कुमार ने बताया कि हमें मुन्ना ने दीपक, समीर के नाम पर परीक्षा देने को कहा था।ड्ढr ड्ढr दोनों ने बताया कि इंद्रजीत सर पहले ट्यूशन पढ़ाते थे। पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग परीक्षा केंद्र पर आरबीआई में नौकरी करने वाले रामदुलार सिंह और मनोज कुमार भी परीक्षा में शामिल हुए। इस केंद्र पर मो. आबिद अली, मो. रुस्तम, मिथिलेश कुमार व सुशील कुमार सिंह भी परीक्षा दिया। चारों छात्र विकलांग हैं। परीक्षार्थियों के मुताबिक सिलेबस से बाहर के सवाल नहीं पूछे गए थे। समिति के अध्यक्ष व सचिव ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। समिति के अध्यक्ष प्रो. एकेपी यादव ने उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर, बालिका उच्च विद्यालय, केबी सहाय उच्च विद्यालय, रामलखन सिंह उच्च विद्यालय पुनाईचक, राजकीय उच्च विद्यालय बीएमपी-5, बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग व पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग में जायजा लिया। वहीं सचिव अनूप कुमार सिन्हा व संयुक्त सचिव सत्यप्रकाश ने बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि पटना सदर अनुमंडल में एक, मसौढ़ी में दो, बाढ़ में दो, दानापुर में 13,पालीगंज में 11 समेत 50 छात्रों को कदाचार करते पकड़ा गया। दुल्हिनबाजार अनुमंडल के रामलखन सिंह यादव हाईस्कूल से एक, वंशीधारी हाईस्कूल से तीन, पीएनके कॉलेज अछुआ से तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें