फोटो गैलरी

Hindi News परीक्षा प्रवेश पत्र में गड़बड़ी

परीक्षा प्रवेश पत्र में गड़बड़ी

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में बड़े पैमाने पर गड़बडंी की शिकायत मिली है। कई प्रवेश पत्रों में दूसर परीक्षार्थी की फोटो चिपकी हुई है। जिस वजह से उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर काफी...

 परीक्षा प्रवेश पत्र में गड़बड़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में बड़े पैमाने पर गड़बडंी की शिकायत मिली है। कई प्रवेश पत्रों में दूसर परीक्षार्थी की फोटो चिपकी हुई है। जिस वजह से उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा का कहना है कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि प्रवेश पत्र पर दूसर परीक्षार्थी की फोटो चिपका दी गई है उन्होंने केन्द्राधीक्षक को इसमें सुधार करने का आदेश दिया है ताकि परीक्षार्थियों को कोई कठिनाई न हो।ड्ढr ड्ढr पूरक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ के कारण पिछले साल पूरक परीक्षा नहीं हुई और इन परीक्षार्थियों को 200ी वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का आदेश दिया गया है। अब प्रवेश पत्र में वार्षिक और पूरक परीक्षा को लेकर भी दुविधा है। पूरक परीक्षा के परीक्षार्थी पहले दो विषयों के फार्म भर थे लेकिन अब सभी विषयों की परीक्षा देना चाहते हैं। हालांकि परीक्षा समिति ने ऐसे परीक्षार्थियों को सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होने की छूट दे दी है। ड्ढr दो केन्द्रों पर देर से शुरू हुई परीक्षाड्ढr पटना (हि.प्र.)। सीबीएसई की सोमवार से शुरू हुई परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति रही। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। मे फ्लावर स्कूल व डीपीएस स्कूल में देर से पेपर पहुंचने के कारण लगभग एक घंटे विलंब से परीक्षा शुरू हुई। वहीं बोर्ड की गड़बड़ियों के कारण कई छात्रों को भारी परशानी का सामना करना पड़ा। विषय बदलने के कारण छात्रों का परीक्षा केंद्र तो बदल दिया गया लेकिन एडमिट कार्ड पर पुराना केंद्र ही अंकित था। जब परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो केंद्र पर उनका नाम ही नहीं था। स्कूल प्रशासन की तत्परता से उन छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति मिली। राजधानी के 21 केंद्रों पर सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू हो गयी। बोर्ड की गड़बड़ी के कारण डीपीएस पटना केंद्र पर कई परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने पर पहले रोक लगा दी गयी। केंद्र पर बताया गया कि बोर्ड द्वारा आयी उपस्थिति सूची में उनका नाम अंकित नहीं था। बाद में स्कूल के प्राचार्य वी. विनोद ने बोर्ड से बात कर तनीषा (5132423), पूजा कुमारी (513240व सैयद फतह (5132444) ने परीक्षा देने की अनुमति दे दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें