फोटो गैलरी

Hindi News फिर बनेगी यूपीए की सरकार : लालू

फिर बनेगी यूपीए की सरकार : लालू

पोख-खोल, हल्ला-बोल महापदयात्रा के बाद खुदीराम बोस मैदान में आयोजित प्रमंडलीय महासम्मेलन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चुनाव अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने अपने को देश का सबसे ताकतवर...

 फिर बनेगी यूपीए की सरकार : लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पोख-खोल, हल्ला-बोल महापदयात्रा के बाद खुदीराम बोस मैदान में आयोजित प्रमंडलीय महासम्मेलन में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने चुनाव अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने अपने को देश का सबसे ताकतवर नेता बताते हुए कहा कि चुनाव में वे ऐसा छक्का मारंगे कि गेंद बाउंड्री के बाहर ही रूकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक ताकतों से हाथ नहीं मिलाएंगे। मैदान में उपस्थित भीड़ से खुश राजद सुप्रीमो अपने पुराने अंदाज में नजर आये। उन्होंने कहा कि चुनावी बिगुल बज गया है। वे जीतकर रंग-अबीर खेलेंगे। श्री प्रसाद ने जनता से होशियार बनने व एकाुट होने का आह्वान किया।ड्ढr ड्ढr विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही वे लोग मंदिर की माला जपने लगते हैं। उन्हें शून्य पर आउट करने की बात कहने वाले आडवाणी व नीतीश को चुनाव में औकात का पता चल जाएगा। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में चुनाव बाद पुन: यूपीए की सरकार बनेगी। किसी भी कीमत पर यूपीए के वोट का बंटवारा नहीं होगा। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, भारी उद्योग राज्यमंत्री रघुनाथ झा, कृषि राज्यमंत्री डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने केन्द्र की राशि से चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने की जबकि मंच संचालन महेश्वर प्रसाद यादव ने किया।ड्ढr ड्ढr मौके पर श्याम राक, जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रमई राम, सांसद सीताराम सिंह, सीताराम यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एकबाल मो. शमी, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, गीता देवी, विधायक डॉ. रामचन्द्र पूव्रे, प्रेमा चौधरी, मुंशीलाल राय, जयनंदन यादव, पूर्व मंत्री रामविचार राय, राम परीक्षण साहू, डॉ. शीतल राम, वीणा देवी आदि भी मौजूद थे। बरौनी में पानी के लिए रेलयात्रियों का हंगामाड्ढr बरौनी (सं.सू.)। ट्रेन में पानी की किल्लत झेल रहे 5631 अप जोधपुर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने मंगलवार को बरौनी जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। हंगामा की खबर मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर ओ.ए.खां ने एएसएम कार्यालय से पानी आपूर्ति करने के लिए घोषणा करायी। तब यात्री शांत हुए। आक्रोशित यात्रियों ने कहा कि 8 घंटे विलम्ब से चल रही उक्त ट्रेन का ठहराव कई जंक्शनों सहित महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होने के बाद भी ट्रेन में पानी की आपूर्ति नहीं की गयी। पानी की आपूर्ति के बाद ट्रेन लगभग एक घंटे बाद प्लेटफार्म संख्या 5 से खुली।ड्ढr ड्ढr दूसरी ओर बिना वजह ट्रेनों को रोकने के कारण आक्रोशित यात्रियों के हंगामा के कारण बरौनी जंक्शन रणक्षेत्र में तब्दील होता रहता है। मंगलवार को हावड़ा जयनगर धुरियान सवारी ट्रेन को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-पर घंटों रोकने के कारण यात्रियों ने एएसएम कार्यालय में जमकर हंगामा किया।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें