फोटो गैलरी

Hindi News असम गण परिषद के साथ भाजपा की बातचीत स्थगित

असम गण परिषद के साथ भाजपा की बातचीत स्थगित

असम गण परिषद के विधायक दल के नेता विश्व मोहन दास के भाई की आज सुबह असम में हत्या होने के कारण आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अगप और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाली बातचीत...

 असम गण परिषद के साथ भाजपा की बातचीत स्थगित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

असम गण परिषद के विधायक दल के नेता विश्व मोहन दास के भाई की आज सुबह असम में हत्या होने के कारण आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अगप और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाली बातचीत स्थगित हो गई है। पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अगप के नेताआें की यहां सीटों के आवंटन को लेकर अंतिम बातचीत होनेवाली थी लेकिन अगप के नेता के भाई की हत्या के कारण नेता लोग दिल्ली में नहीं पहुंच सके। इसी कारण आडवाणी, राजनाथ सिंह और अगप के नेताआें का संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी स्थगित कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक की नई तिथि और समय की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। असम की 14 लोकसभा सीटों में से भाजपा छह अथवा सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष सीटों पर अगप चुनाव लड़ेगी। संभवत: इसके बारे में भाजपा की कल यहां होनेवाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें