फोटो गैलरी

Hindi News 2611 के आरोपी लखवी समेत चार की रिमांड बढ़ी

2611 के आरोपी लखवी समेत चार की रिमांड बढ़ी

मुंबई पर पिछले साल 26 नवंबर को किए गए आतंकवादी हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैएबा के पकड़े गए आतंकवादी लखवी समेत तीन अन्य की रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। आतंकवाद विरोधी अदालत ने...

 2611 के आरोपी लखवी समेत चार की रिमांड बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई पर पिछले साल 26 नवंबर को किए गए आतंकवादी हमले के सिलसिले में लश्कर-ए-तैएबा के पकड़े गए आतंकवादी लखवी समेत तीन अन्य की रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। आतंकवाद विरोधी अदालत ने बुधवार को अपने फैसले में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड लखवी, जरार शाह, अबू अल कामा और हमाद अमीन सादिक की रिमांड अवधि 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। जांचकर्ताओं ने मामले की आगे जांच करने के लिए अदालत से उनकी रिमांड की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी। मामले की सुनवाई कर रहे काहुत ने इन चार आरोपियों को 3 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा था। गौरतलब है कि पिछले साल 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में करीब 173 लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे। बाद में कमांडो कार्रवाई में आतंकवादी मारे गए थे और एक आतंकवादी कसाब को गिरफ्तार कर लिया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें