फोटो गैलरी

Hindi News सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो सांसद चुनाव हारे

सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो सांसद चुनाव हारे

पिछली लोकसभा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो सांसदों को चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक ने संसद में 1,200 सवाल उठाए थे और दूसरे ने क्षेत्र के मतदाताओं को अपने कार्यो की...

 सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो सांसद चुनाव हारे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछली लोकसभा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो सांसदों को चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है। इनमें से एक ने संसद में 1,200 सवाल उठाए थे और दूसरे ने क्षेत्र के मतदाताओं को अपने कार्यो की वार्षिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई थी। मतदाताओं के लिए यह भी पर्याप्त नहीं था और एसके खारवेंथन और एम रामदॉस लोकसभा चुनाव में पराजित हो गए। तमिलनाडु की तिरुपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार खारवेंथन को एआईएडीएमके के सी शिवस्वामी ने 8,000 से अधिक मतों से हराया वहीं पुड्डुचेरी से रामदॉस को कांग्रेस उम्मीदवार वी नारायणस्वामी ने 000 से अधिक मतों से पराजित किया। तमिलनाडु के पलानी से कांग्रेस सांसद खारवेंथन ने संसद में कई मुद्देउठाए और सरकार तथा जनता का ध्यान आकर्षित किया। उन्हें पांच वर्ष के कार्यकाल में 1200 सवाल उठाए और 187 बहसों में हिस्सा लिया। पीएमके के रामदॉस 14 वीं लोकसभा के एकमात्र सदस्य थे, जिन्होंने लोगों के सामने अपनी गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट रखी। एक मछुआरा परिवार से आने वाले रामदॉस ने 151 संसदीय बहसों में हिस्सा लिया,380 से अधिक सवाल उठाए और संसद में प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों उम्मीदवारों ने संसद में अपने प्रदर्शन के बारे में मीडिया के समाचारों का उपयोग लोगों को लुभाने के लिए किया। परिसीमन की कार्रवाई में पलानी संसदीय क्षेत्र के समाप्त होने की वजह से खेरवेंथन को तिरुपुर से मैदान में उतरना पड़ा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें