फोटो गैलरी

Hindi News अफगानिस्तान पर ईरान से सलाह का इच्छुक यूएस

अफगानिस्तान पर ईरान से सलाह का इच्छुक यूएस

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्िलंटन ने कहा है कि वाशिंगटन अफगानिस्तान के मामले में ईरान से सलाह मशविरा कर सकता है, लेकिन उन्होंने तेहरान पर मध्य-पूर्व के मामलों में दखल देने का भी आरोप...

 अफगानिस्तान पर ईरान से सलाह का इच्छुक यूएस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्िलंटन ने कहा है कि वाशिंगटन अफगानिस्तान के मामले में ईरान से सलाह मशविरा कर सकता है, लेकिन उन्होंने तेहरान पर मध्य-पूर्व के मामलों में दखल देने का भी आरोप लगाया। नाटो सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्रसेल्स रवाना होने पर हिलेरी ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रमों और आतंकवादियों को कथित रूप से धन मुहैया कराने से समूची दुनिया को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वाशिंगटन अफगानिस्तान समेत उन क्षेत्रों की तलाश कर रहा है, जहां बातचीत की प्रक्रिया में तेहरान को भी शामिल किया जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या अफगानिस्तान मामले पर अमेरिका ईरान से सलाह ले सकता है, विदेश मंत्री ने कहा कि यदि अमेरिका और अन्य देशों को लगता है कि इस प्रक्रिया में ईरान को शामिल करना लाभदायक हो सकता है तो इस पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालिबान और अल कायदा के खिलाफ अमेरिका और इसके सहयोगी देशों की आेर से सैन्य अभियान चलाए जाने के शुरुआती दिनों में ईरान हमारे राजदूत से लगातार संपर्क में रहा। दूसरी आेर हिलेरी ने यह भी कहा कि ईरान की आेर से संभावित परमाणु खतरे से निबटने के लिए मिसाइल रक्षा कवच तैयार करने के मुद्दे पर वह रूस के साथ गंभीर वार्ता को इच्छुक है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे कई मसलों पर सार्थक और गंभीर बातचीत के लिए प्रयासरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें