फोटो गैलरी

Hindi Newsचंद्रग्रहण के दीदार से होगा नए साल का आगाज

चंद्रग्रहण के दीदार से होगा नए साल का आगाज

नए साल के पहले ही दिन देशवासियों को चंद्रग्रहण का दीदार होगा। जी हां, नए साल की पहली तारीख को चांद पृथ्वी की गहरी काली छाया से आंशिक तौर पर ढक जाएगा। तमिलनाडु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के...

चंद्रग्रहण के दीदार से होगा नए साल का आगाज
एजेंसीWed, 30 Dec 2009 03:34 PM
ऐप पर पढ़ें

नए साल के पहले ही दिन देशवासियों को चंद्रग्रहण का दीदार होगा। जी हां, नए साल की पहली तारीख को चांद पृथ्वी की गहरी काली छाया से आंशिक तौर पर ढक जाएगा।

तमिलनाडु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक डॉ पी ईयाम पेरुमल ने बताया कि एक जनवरी को नया साल शुरू होने के महज 21वें मिनट यानि 31 दिसंबर की देर रात 12 बजकर 21 मिनट पर चन्द्र ग्रहण की शुरुआत होगी।

ईयाम पेरुमल ने बताया कि ग्रहण की अवधि करीब एक घंटा तीन मिनट होगी और इसका अंत एक बजकर 24 मिनट पर होगा। गौरतलब है कि चन्द्रग्रहण पूर्णिमा के दिन ही दिखाई देता है। चन्द्रग्रहण के दौरान धरती से देखे जाने पर सूरज चांद के सामने आ जाता है।

ईयाम पेरुमल ने बताया कि यह चन्द्र ग्रहण अलास्का, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, एशिया, अफ्रीका, यूरोप ओर आर्कटिक क्षेत्रों के अलावा भारत में भी दिखाई पड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें