फोटो गैलरी

Hindi Newsविषाक्त भोजन से चार बच्चों की मौत

विषाक्त भोजन से चार बच्चों की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थाना अंतर्गत विश्नुपुर—बथुआ गांव में सोमवार की शाम विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बीमार हो गए। थानाप्रभारी सी पी गुप्ता...

विषाक्त भोजन से चार बच्चों की मौत
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा थाना अंतर्गत विश्नुपुर—बथुआ गांव में सोमवार की शाम विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बीमार हो गए।

थानाप्रभारी सी पी गुप्ता ने बताया कि विश्नुपुर—बथुआ गांव निवासी रामपत साह की पत्नी शकुंतला देवी मजदूरी करने गयी थी। इस दौरान उसकी बड़ी बेटी सुलेखा ने घर में रखे आटे से रोटी बनायी जिसके सेवन करने से छह बच्चे बीमार पड़ गए। बच्चों की हालत बिगड़ती देख ग्रामीण उन्हें समस्तीपुर जिला अस्पताल ले गये। दो बच्चे सुनीता (14) और शांति (9) की रास्ते में मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बच्चों बजरंगी (8) और राजा (3) ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। जबकि सुलेखा (16) और चुनिया (6) अस्पताल में भर्ती है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने आटे को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें