फोटो गैलरी

Hindi Newsझारखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने की कैबिनेट ने की सिफारिश

झारखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने की कैबिनेट ने की सिफारिश

 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को झारखंड में राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की सिफारिश कर वहां नई सरकार के गठन का रास्ता साफ कर दिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में गृह मंत्रालय का नोट...

झारखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने की कैबिनेट ने की सिफारिश
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को झारखंड में राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की सिफारिश कर वहां नई सरकार के गठन का रास्ता साफ कर दिया। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस संदर्भ में गृह मंत्रालय का नोट प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में पेश किया गया, जिसे मंजूरी मिल गई।

कैबिनेट की सिफारिश अब राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास मंजूरी के लिए जाएगी। वह राज्य में इस साल 19 जनवरी से लागू राष्ट्रपति शासन हटाने के आदेश जारी करेंगी। प्रदेश के राज्यपाल के शंकरनारायणन द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख शिबू सोरेन को बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए आमंत्रित करने के बाद केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यह सिफारिश करना जरूरी था।

राष्ट्रपति ने तेलंगाना मुद्दे पर हैदराबाद में अशांति के मद्देनजर दक्षिणी राज्यों का अपना दौरा संक्षिप्त कर दिया है और वह आज दिल्ली लौट आईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें