फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तान में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं: नवाज शरीफ

पाकिस्तान में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के बावजूद देश में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है। शरीफ ने कहा कि देश में लोकतंत्र को कोई...

पाकिस्तान में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं: नवाज शरीफ
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं के बावजूद देश में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है।

शरीफ ने कहा कि देश में लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है और यदि इस पर कोई खतरा आएगा भी तो उससे मुकाबले के लिए उनकी पार्टी सबसे पहले आगे आएगी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को केवल लोकतांत्रिक तरीकों से ही कामयाब बनाया जा सकता है।

शरीफ ने कल कराची में एक धार्मिक जुलूस पर हुए आत्मघाती बम विस्फोट की कडी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं देश को कमजोर करने की साजिश हैं। उन्होंने कहा कि जनता पाकिस्तान को कमजोर करने की साजिश को नाकाम करेगी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करेगी।

उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में किए गए संविधान संशोधनों को रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि ये संशोधन देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें