फोटो गैलरी

Hindi Newsहाकी विश्व कप के पहले दिन पाक से भिड़ेगा भारत

हाकी विश्व कप के पहले दिन पाक से भिड़ेगा भारत

भारतीय सरजमीं पर अगले साल होने वाले हीरो होंडा एफआईएच विश्व कप शुरुआत धमाकेदार रहेगी जब 28 फरवरी से 13 मार्च तक होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले ही दिन मेजबान भारत का सामना चिर...

हाकी विश्व कप के पहले दिन पाक से भिड़ेगा भारत
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सरजमीं पर अगले साल होने वाले हीरो होंडा एफआईएच विश्व कप शुरुआत धमाकेदार रहेगी जब 28 फरवरी से 13 मार्च तक होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले ही दिन मेजबान भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा जारी कार्यकम के मुताबिक भारत शुरुआती दिन पूल बी के तीसरे मैच में पाकिस्तान का सामना करेगा जबकि टूर्नामेंट के पहले मैच में स्पेन का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। दिन का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।
भारत इसके बाद दो मार्च को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जबकि चार मार्च को उसे स्पेन का सामना करना है। भारत छह मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगा जबकि आठ मार्च को अपना अंतिम पूल मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा।

ओलंपिक और विश्व चैम्पियन जर्मनी खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत प्रतियोगिता के दूसरे दिन दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूल ए मैच से करेगा। इसी दिन न्यूजीलैंड को कनाडा जबकि हालैंड को अर्जेंटीना से भिड़ना है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 11 मार्च जबकि फाइनल 13 मार्च को खेला जाएगा।

हीरो होंडा एफआईएच विश्व कप 2010 का कार्यक्रम इस प्रकार है-
पूल ए: अर्जेंटीना, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, हालैंड, न्यूजीलैंड।
पूल बी: आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और स्पेन

 

28 फरवरी 2010
दक्षिण अफ्रीका बनाम स्पेन (16:35 बजे)
आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (18:35 बजे)
भारत बनाम पाकिस्तान (20:35 बजे)
एक मार्च
न्यूजीलैंड बनाम कनाडा (16:35 बजे)
जर्मनी बनाम दक्षिण कोरिया (18:35 बजे)
हालैंड बनाम अर्जेंटीना (20:35 बजे)
दो मार्च
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (16:35 बजे)
पाकिस्तान बनाम स्पेन (18:35 बजे)
भारत बनाम आस्ट्रेलिया (20:35 बजे)
तीन मार्च
कनाडा बनाम जर्मनी (16:35 बजे)
अर्जेंटीना बनाम दक्षिण कोरिया (18:35 बजे)
न्यूजीलैंड बनाम हालैंड (20:35 बजे)
चार मार्च
दक्षिण अफ्रीका बनाम आस्ट्रेलिया (16:35 बजे)
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (18:35 बजे)
भारत बनाम स्पेन (20:35 बजे)
पांच मार्च
दक्षिण कोरिया बनाम न्यूजीलैंड (16:35 बजे)
हालैंड बनाम कनाडा (18:35 बजे)
जर्मनी बनाम अर्जेंटीना (20:35 बजे)
छह मार्च
आस्ट्रेलिया बनाम स्पेन (16:35 बजे)
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान (18:35 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंड (20:35 बजे)
सात मार्च
दक्षिण कोरिया बनाम कनाडा (16:35 बजे)
न्यूजीलैंड बनाम अर्जेंटीना (18:35 बजे)
जर्मनी बनाम हालैंड (20:35 बजे)
आठ मार्च
स्पेन बनाम इंग्लैंड (16:35 बजे)
आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (18:35 बजे)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (20:35 बजे)
नौ मार्च
जर्मनी बनाम न्यूजीलैंड (16:35 बजे)
हालैंड बनाम दक्षिण कोरिया (18:35 बजे)
कनाडा बनाम अर्जेंटीना (20:35 बजे)
10 मार्च: विश्राम दिवस।
11 मार्चः क्लासीफिकेशन मैच (15:35 बजे)
सेमीफाइनल
पूल ए प्रथम बनाम पूल बी द्वितीय टीम (18:05 बजे)
पूल बी प्रथम बनाम पूल ए द्वितीय टीम (20:35 बजे)
12 मार्च
क्लासीफिकेशन मैच (15:35, 18:05 और 20:35 बजे)
13 मार्च
कांस्य पदक मैच (15:35 बजे)
फाइनल (18:05 बजे)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें