फोटो गैलरी

Hindi Newsरहस्यमय बीमारी से कानपुर में 8 लोगों की मौत

रहस्यमय बीमारी से कानपुर में 8 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर (देहात) जिले के एक गांव में रहस्यमय बीमारी से एक पखवाड़े में हुई 8 लोगों की मौत ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सकते में डाल दिया है। जिले के विजईपुर गांव में रहस्यमय बीमारी को फैलते...

रहस्यमय बीमारी से कानपुर में 8 लोगों की मौत
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के कानपुर (देहात) जिले के एक गांव में रहस्यमय बीमारी से एक पखवाड़े में हुई 8 लोगों की मौत ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सकते में डाल दिया है। जिले के विजईपुर गांव में रहस्यमय बीमारी को फैलते देख भयभीत ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। गांव के पूर्व सरपंच चुन्नी लाल ने आरोप लगाया कि इस रहस्यमय बीमारी से गांव में लगातार लोगों की मौत हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग आंखे मूंदे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते लोग अपनी जान बचाने के लिए मजबूरन गांव छोड़कर भाग रहे हैं।

रहस्यमय बीमारी के लक्षण बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इसमें तेज बुखार और सिरदर्द के साथ उल्टियां होती हैं। इस बीमारी से पहली मौत गत 15 दिसंबर को रामवती (22) नामक एक युवति की हुई थी। गांव के दर्जनों परिवार इस बीमारी की चपेट में हैं। इस बीमारी के चलते अपनी पत्री को खोने वाले अमर लाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के बारे में हमने जिला प्रशासन से लिखित शिकायत की है।

इस बारे में जिलाधिकारी सरोज तिवारी ने कहा, ''मामला बहुत गंभीर है। इसके मद्देनजर एक कमेटी का गठन कर दिया गया है।'' जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर. के. सिंह ने पिछले 14 दिनों में हुई आठ लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमों को गांव भेज दिया गया है। उन्हें रहस्यमय बीमारी का पता लगाने के लिए ग्रामीणों का परीक्षण करने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें