फोटो गैलरी

Hindi Newsअर्जेंटीना में हुआ पहला समलैंगिक विवाह

अर्जेंटीना में हुआ पहला समलैंगिक विवाह

अर्जेंटीना में एक समलैंगिक पुरुष युगल ने देश के फेडरल जज के आदेश को खता बताते हुए शादी रचा ली है। सोमवार को संपन्न यह विवाह लैटिन अमेरिका में पहला समलैंगिक विवाह है। 39 साल के 39 और 41 साल के जोस...

अर्जेंटीना में हुआ पहला समलैंगिक विवाह
एजेंसीTue, 29 Dec 2009 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अर्जेंटीना में एक समलैंगिक पुरुष युगल ने देश के फेडरल जज के आदेश को खता बताते हुए शादी रचा ली है। सोमवार को संपन्न यह विवाह लैटिन अमेरिका में पहला समलैंगिक विवाह है।

39 साल के 39 और 41 साल के जोस मारिया बेलो ने सोमवार को दक्षिण अर्जेंटीना के उशुऐआ शहर में शादी की। इससे पहले नवम्बर में एक स्थानीय अदालत ने राष्ट्रीय नीति के खिलाफ जाकर दोनों को राजधानी में शादी करने की इजाजत दी थी। बाद में फेडरल जज ने इस इजाजत पर रोक लगा दी जिसके कारण एक दिसम्बर को निर्धारित यह शादी स्थगित करनी पड़ती।

बाद में उशुऐआ प्रांत के गवर्नर ने संघीय न्यायाधीश के आदेश के खिलाफ शादी की अनुमित दी। इससे उत्साहित एक चश्मदीद मोर्गाडो ने कहा कि अपने अधिकारों के लड़ने के बाद यह संभव हो सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें