फोटो गैलरी

Hindi News फुलवारी में बिजली करा रही रतजगा

फुलवारी में बिजली करा रही रतजगा

संडे की छुट्टी भी बिजली की भेंट चढ़ी। अनीसाबाद, पुलिस कालोनी, हारुण नगर सेक्टर वन एंड टू, किसान कालोनी व फुलवारीशरीफ के मोहल्लों में छह दिनों से बिजली की किल्लत है। इन मोहल्लों में लोग रतजगा को विवश...

 फुलवारी में बिजली करा रही रतजगा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संडे की छुट्टी भी बिजली की भेंट चढ़ी। अनीसाबाद, पुलिस कालोनी, हारुण नगर सेक्टर वन एंड टू, किसान कालोनी व फुलवारीशरीफ के मोहल्लों में छह दिनों से बिजली की किल्लत है। इन मोहल्लों में लोग रतजगा को विवश हैं। बिजली के चलते पानी की भी किल्लत हो गयी थी। पानी नहीं रहने से संडे को भी लोगों की बुरी गत बनी है। रसोई भी जैसे-तैसे यहां-वहां से पानी लाकर बनती है। लोग भूखे-प्यासे दफ्तर पहुंच रहे थे। दो -दो घंटे के बदले बिजली पांच से छह घंटे बाद दर्शन दे रही थी। हालांकि पेसू द्वारा अनीसाबाद सबस्टेशन में नया पॉवर ट्रांसफार्मर चढ़ाने का काम रविवार को पूरा हो गया है। अधीक्षण अभियंता एसकेपी सिंह के मुताबिक पावर ट्रांसफार्मर को दोपहर बाद ही चार्ज करना शुरू कर दिया गया था।ड्ढr ड्ढr रविवार की मध्य रात्रि से इन मोहल्लों में बिजली की आपूर्ति नार्मल हो जाएगी। फिलहाल एक ही पॉवर ट्रांसफार्मर पर इन मोहल्लों का पूरा लोड था। छह दिन पहले अनीसाबाद सबस्टेशन का एक पावर ट्रांसफार्मर जल गया था जिसके बाद से लोडशेडिंग करके मोहल्लों में बिजली दी जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली देने में भी आम व खास का अंतर किया जा रहा है। पुलिस कालोनी में जहां रातभर बिजली नहीं रहती है वहीं कुछ मोहल्लों में बिजली अधिक देर तक रही।ड्ढr ड्ढr बिस्कुट खिला लूट ली गाढ़ी कमाईड्ढr पटना खगौल (का.सं. संसू.)। ट्रेनों में नशाखुरान गिरोहों का आतंक थम नहीं रहा है। खासकर लगन का मौसम होने के चलते इन गिरोहों की चांदी है। बाहर से कमाकर लौट रहे भोले-भाले ग्रामीण लोग इनके चंगुल में आसानी से फंस जाते हैं। रविवार को भी सात यात्री नशाखुरान गिरोहों के चंगल में फंस कर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा बैठे। राजेन्द्ननगर टर्मिनल पर संपूर्णक्रांति से तीन व जनसाधारण एक्सप्रस से चार यात्री बेहोश उतार गए। दानापुर रल अस्पताल में इलाज करा रहे इन यात्रियों ने बताया कि रास्ते में बगल में बैठे एक यात्री ने ताश खेलने के दौरान बिस्कुट खिलाया। इसके बाद उन पर बेहोशी छाने लगी। होश आया तो अपने को अस्पताल में पाया। संपूर्णक्रांति से बेहोश उतार गए धनबाद के मो. सलीम अख्तर, मुजफ्फरपुर के रघुवंश पाल व वैशाली के दिनेश के मुताबिक उनके पास बीस हजार रुपए थे जो गायब हैं। साथ ही सार सामान भी गायब है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें