फोटो गैलरी

Hindi Newsहरित प्रदेश के लिए किसानों की पंचायतें करेगा रालोद

हरित प्रदेश के लिए किसानों की पंचायतें करेगा रालोद

पृथक हरित प्रदेश (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) किसानों की पंचायतें करके उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएगा। रालोद के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राम आसरे वर्मा ने...

हरित प्रदेश के लिए किसानों की पंचायतें करेगा रालोद
एजेंसीMon, 28 Dec 2009 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

पृथक हरित प्रदेश (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) के गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) किसानों की पंचायतें करके उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाएगा।

रालोद के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राम आसरे वर्मा ने सोमवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि आगामी जनवरी से रालोद के नेता प्रदेश भर खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि उनका और उनके क्षेत्र का विकास हरित प्रदेश के गठन से ही होगा।

वर्मा ने कहा कि रालोद प्रमुख अजीत सिंह की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेता 10 जनवरी से प्रदेश भर में किसानों की पंचायतें करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के जुड़ने से उनका अभियान और ज्यादा जोर पकड़ेगा।

वर्मा ने कहा, ''हमारी पार्टी की मांग है कि राज्य की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार हरित प्रदेश के गठन के लिए राज्य विभान सभा में प्रस्ताव पारित कर उसे केंद्र सरकार को भेजे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें