फोटो गैलरी

Hindi Newsचुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए शाही इमाम के विरूद्ध नोटिस

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए शाही इमाम के विरूद्ध नोटिस

एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 2007 के विधानसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है। मुख्य न्यायिक...

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए शाही इमाम के विरूद्ध नोटिस
एजेंसीFri, 25 Dec 2009 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में 2007 के विधानसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी किया है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेणुराज ने जिला पुलिस प्रमुख से कहा है कि बार-बार समन जारी होने के बावजूद शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी अदालत में उपस्थित नहीं हुए हैं। उन्हें आगामी 26 मार्च को अदालत में उपस्थित कराने के लिए समन तामील कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

अभियोजन पक्ष के सूत्रों के अनुसार 10 अप्रैल 2007 को कस्बा खतौली में चुनाव के दौरान बिना अनुमति सभा स्थल में हेलीकाप्टर उतारने के आरोप में पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर शाही इमाम, यूडीएफ प्रत्याशी साबिर अली और पार्टी के चुनाव प्रभारी इमाम कुरैशी के विरूद्ध मामला दर्ज किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें