फोटो गैलरी

Hindi Newsगन्ने के मूल्यों में कोई बढ़ोतरी नहीः कैशिक

गन्ने के मूल्यों में कोई बढ़ोतरी नहीः कैशिक

उत्तराखण्ड सरकार ने बुधवार को विधानसभा में स्पष्ट कहा कि गन्ने के लिए घोषित समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य उत्तराखण्ड ने ही घोषित किया...

गन्ने के मूल्यों में कोई बढ़ोतरी नहीः कैशिक
एजेंसीWed, 23 Dec 2009 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखण्ड सरकार ने बुधवार को विधानसभा में स्पष्ट कहा कि गन्ने के लिए घोषित समर्थन मूल्य बढ़ाये जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य उत्तराखण्ड ने ही घोषित किया है।

     कांग्रेस के कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के एक सवाल के जवाब में गन्ना विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार ने सामान्य स्तर के गन्ने के लिए 192 रूपये और विशेष प्रकार के गन्ने के लिए 197 रूपये समर्थन मूल्य घोषित किया है। कौशिक ने चैम्पियन के इस सिलसिले में पूछे गये पूरक सवाल के जवाब में कहा कि किसानों को राज्य सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से कोई नुकसान नहीं हो रहा है। एक क्विंटल गन्ने की पेराई से आठ से नौ किलोग्राम चीनी प्राप्त होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें