फोटो गैलरी

Hindi News लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी

लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी

निवेशकों की घटे भावों पर लिवाली का जोर रहने से देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सैंसेक्स गुरुवार के चालीस माह के न्यूनतम स्तर की तुलना में 128 अंक बढ़कर...

 लिवाली के चलते शेयर बाजारों में तेजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

निवेशकों की घटे भावों पर लिवाली का जोर रहने से देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का रुख रहा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सैंसेक्स गुरुवार के चालीस माह के न्यूनतम स्तर की तुलना में 128 अंक बढ़कर 8325.82 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्चेंज (एनएसई) का निफ्टी 43.45 अंक की बढ़त से 2620.15 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका के शेयर बाजारों में गुरुवार को तगड़ी गिरावट रहने से यहां भी शेयर बाजार सत्र की शुरुआत में नीचे खुले, किंतु दोपहर के बाद मजबूती का रुख बना और यह कमोबेश अंत तक बना रहा। सैंसेक्स गुरुवार के 81अंक की तुलना में 8103.75 अंक पर खुला और नीचे में 8047.17 अंक तक गिरने के बाद 8347.74 अंक की ऊंचाई पर जाने के बाद कुल 127.0 अंक अर्थात 1.56 प्रतिशत फायदे से 8325.82 अंक पर बंद हुआ। गत दिवस सैंसेक्स सात नवम्बर 2005 के बाद के न्यूनतम पर बंद हुआ था। सत्र के दौरान आईटी, टैक, आयल ऐंड गैस, कंयूमर डूरेबल, पावर, धातु, कैपीटल गुड्स, पीएसयू, बैंकेक्स और हैल्थकेयर सूचकांकों में बढ़त रही जबकि आटो, रियलटी और एफएमसीजी सूचकांक नीचे आए। सैंसेक्स में बढ़त के बावजूद बीएसई मिडकैप और स्मालकैप में गिरावट देखी गई। निफ्टी 2576.70 अंक की तुलनामें 2576.75 अंक पर खुला और उठापटक के बीच ऊंचे में 2628.10 तथा नीचे 253अंक तक गिरकर समाप्ति पर 43.45 अंक अर्थात 1.6प्रतिशत के लाभ से 2620.15 अंक पर बंद हुआ। एनएसई के मिडकैप में 0.17 प्रतिशत की गिरावट और जूनियर में 0.26 प्रतिशत की बढ़त रही। सत्र के दौरान बीएसई में कुल 2500 कंपनियों के शेयरों में सौदे हुए। इसमें से आधे से अधिक 56.76 प्रतिशत अर्थात 141में नुकसान हुआ जबकि 3प्रतिशत अथवा ंपनियों के शेयर बढ़े। मात्र 88 कंपनियों के शेयरों में स्थिरता रही। सैंसेक्स की तीस कंपनियों में 22 के शेयर फायदे और आठ के नुकसान में रहे। सैंसेक्स में सर्वाधिक बढ़त एचडीएफसी के शेयर में रही। कंपनी का शेयर 6.40 प्रतिशत अर्थात 73.60 रुपए बढ़कर 1223.35 रुपए पर पहुंच गया। हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज 4.38 और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 4.27 प्रतिशत का फायदा हुआ। टीसीएस, विप्रो, आेएनजीसी, टाटा स्टील, इन्फोसिस टैकनोलोजीस, सन फार्मास्युटिकल्स, एनटीपीसी, रिलायंस इन्फ्रा., भेल, भारती एयरटेल, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टरलाईट इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, आरकाम, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और स्टेट बैंक आफ इंडिया सैंसेक्स से जुड़ी कंपनियों में लाभ पाने वाली सूची में थे। गिरावट वाली सूची में यात्री कार वर्ग की अग्रणी मारुति सुजूकी का शेयर रहा। यह 2.77 प्रतिशत अथात 18.50 रुपए नुकसान से 640 रुपए रह गया। हिन्दुस्तान यूनीलीवर, रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज, आईटीसी, डीएलएफ, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नीचे आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें