फोटो गैलरी

Hindi Newsअवैध शराब का कारोबार अंकुश लगाने के निर्देश

अवैध शराब का कारोबार अंकुश लगाने के निर्देश

प्रदेश के आबकारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन कार्यो में और सुधार लाकर राजस्व बढ़ोत्तरी...

अवैध शराब का कारोबार अंकुश लगाने के निर्देश
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 22 Dec 2009 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के आबकारी मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन कार्यो में और सुधार लाकर राजस्व बढ़ोत्तरी की जाए। साथ ही अवैध शराब वाले क्षेत्रों के निरीक्षकों को चिन्हित करके उन्हें दण्डित भी किया जाए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला आबकारी अधिकारियों और निरीक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाए।

श्री सिद्दीकी ने आबकारी राजस्व और बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए जो अवैध शराब के लिए बदनाम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें