फोटो गैलरी

Hindi Newsशराब की तस्करी पर छात्रों का गुस्सा फूटा

शराब की तस्करी पर छात्रों का गुस्सा फूटा

छात्र संघ ने शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का पुतला फूंका। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिली भगत से शराब की तस्करी हो रही है और घटिया शराब की बेची जा रही...

शराब की तस्करी पर छात्रों का गुस्सा फूटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 Dec 2009 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

छात्र संघ ने शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग का पुतला फूंका। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस और आबकारी विभाग की मिली भगत से शराब की तस्करी हो रही है और घटिया शराब की बेची जा रही है।

राजकीय स्नातकोत्तर महा. छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश नगरकोटी के नेतृत्व में छात्रों ने जुलूस निकाला और एसबीआई चौराहे पर  पुलिस, आबकारी विभाग व शराब माफियाओं का पुतला फूंकने का प्रयास किया। पुलिस ने छात्रों से पुतला छीन लिया। पुतला छीने जाने पर छात्रों की पुलिस से झड़प हो गई।

पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से तस्करों ने शराब को गांव-गांव तक पहुंचा दिया है। गांवों का अमन-चैन छीन लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी दुकानों में घटिया शराब बेची जा रही है। पुतला फूंकने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोविंद कठायत, राजेंद्र, हरीश, शंकर रौतेला, कुलदीप परिहार, सोनू पंत आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें