फोटो गैलरी

Hindi Newsबिहार के प्रवासियों का पटना में लगा जमावाडा

बिहार के प्रवासियों का पटना में लगा जमावाडा

अपने प्रदेश के लिए कुछ करने की तमन्ना रखने वाले विदेशों में रहने वाले बिहार के प्रवासियों ने आज पटना में एक बैठक की । बिहार टाईम्स के तत्वावधान में आयोजित इस कंक्लेव के संयोजक आनंद ने बताया कि...

बिहार के प्रवासियों का पटना में लगा जमावाडा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 19 Dec 2009 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने प्रदेश के लिए कुछ करने की तमन्ना रखने वाले विदेशों में रहने वाले बिहार के प्रवासियों ने आज पटना में एक बैठक की । बिहार टाईम्स के तत्वावधान में आयोजित इस कंक्लेव के संयोजक आनंद ने बताया कि आस्ट्रेलिया,  इंगलैंड , अमेरिका और स्वीडन सहित कई अन्य देशों में रहने वाले लोग अपने ही खर्च से यहां आए हैं । कंक्लेव में भाग लेने वाली तथा अमेरिका में आईटी कंपनी चला रही और इवेंट मैनेजमेंट का काम रही सहरसा निवासी रीटा सिंह ने बताया कि विदेशों में जाकर सफलता हासिल करने के बाद वह अब अपने प्रदेश के लिए कुछ करना चाहती हैं और इसी उद्देश्य से वह यहां आयी हैं।


 एक अन्य प्रवासी ने बताया कि पिछले 15 सालों में ऐसी स्थिति आ गयी थी बिहार में कि अवसर होने के बावजूद भी कानून व्यवस्था की समस्या और पावर की कमी के कारण लोग यहां आना नहीं चाहते अब इन मामलों में सुधार हो रहा है और अब बिहार आगे बढेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें