फोटो गैलरी

Hindi Newsआगरा में स्वाइन फ्लू की दस्तक

आगरा में स्वाइन फ्लू की दस्तक

आगरा शहर में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है और इससे निपटने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में वरिष्ठ चिकित्सक एवं आईएमए आगरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद...

आगरा में स्वाइन फ्लू की दस्तक
एजेंसीSat, 19 Dec 2009 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आगरा शहर में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मृत्यु के बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है और इससे निपटने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में वरिष्ठ चिकित्सक एवं आईएमए आगरा के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद गुप्ता ने बताया कि जाड़े में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके सामान्य लक्षणों के उपचार के बाद भी मरीज में जल्दी कोई सुधार नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में मरीजों को तुरंत प्रशिक्षित शिक्षकों से सलाह लेनी चाहिए।

डॉ गुप्ता ने कहा कि मरीजों को मास्क पहनना चाहिए और सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों के संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ भरत सोनवलकर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीजों को टेमी फ्लू की खुराक दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें