फोटो गैलरी

Hindi Newsहेडली के वीजा का मूल आवेदन पत्र मिला

हेडली के वीजा का मूल आवेदन पत्र मिला

पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकी डेविड हेडली के वीजा का मूल आवेदन पत्र सभी संलग्न दस्तावेजों के साथ भारतीय वाणिज्य दूतावास के रिकॉर्ड रूम से बरामद हो गया है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि हेडली का...

हेडली के वीजा का मूल आवेदन पत्र मिला
एजेंसीSat, 19 Dec 2009 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकी डेविड हेडली के वीजा का मूल आवेदन पत्र सभी संलग्न दस्तावेजों के साथ भारतीय वाणिज्य दूतावास के रिकॉर्ड रूम से बरामद हो गया है।

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि हेडली का मूल वीजा आवेदन पत्र और सभी दस्तावेज शुक्रवार को मिल गए। हेडली ने भारत जाने के लिए 30 जून, 2006 को आवेदन दिया था, जिसके तहत उसने यह दस्तावेज जमा किए थे।

यह कागजात अभी तक रिकॉर्ड रूम में रखे कागजों में नहीं मिल पा रहे थे, जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। सूत्रों ने बताया कि मूल दस्तावेज भारत भेजे जा रहे हैं।

आवेदन पत्र पर 30 जून, 2006 की तारीख डली हुई है, जिसके बाद उसे एक साल का व्यवसाय वीजा दिया गया। वर्ष 2007 में उसके वीजा को पांच साल के लिए नवीनीकृत कर दिया गया। एफबीआई द्वारा हेडली को गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उसका वीजा भारत सरकार ने निरस्त कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें