फोटो गैलरी

Hindi Newsनकली सीबीआई अधिकारी हुआ गिरफ्तार

नकली सीबीआई अधिकारी हुआ गिरफ्तार

खुद का सीबीआई अधिकारी बताकर पहले तो अस्पताल में इलाज कराया, बाद में बगैर पैसे दिए भागने लगा। इसके बाद वह खुद लौट आया और पैसे चुका कर चला गया। इस नाटक के दौरान अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बनी रही।...

नकली सीबीआई अधिकारी हुआ गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 18 Dec 2009 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

खुद का सीबीआई अधिकारी बताकर पहले तो अस्पताल में इलाज कराया, बाद में बगैर पैसे दिए भागने लगा। इसके बाद वह खुद लौट आया और पैसे चुका कर चला गया। इस नाटक के दौरान अस्पताल में हड़कंप की स्थिति बनी रही। अस्पताल वालों ने इसकी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।


सेक्टर-22 स्थित सुमित्र अस्पताल में रमेश नामक एक व्यक्ति इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ। शुक्रवार को उसने खुद को सीबीआई का बड़ा अधिकारी बताया। इसके बाद उसे वीआईपी ट्रीटमेंट किया गया। इलाज के बाद वह भागने की कोशिश की  और बिल भी नहीं चुकाया। दोपहर बाद वह खुद अस्पताल पहुंचा और सात हजार रुपए बिल चुका दिया। अस्पताल के सीएमडी डा. वी.के. गुप्ता ने सीबीआई अधिकारी की बात से इनकार किया है लेकिन कहा कि एक व्याक्ति बार बार बगैर बिल चुकाए भाग रहा था। जिसे अस्पतालकर्मियों ने पकड़ लिया। उसे हिदायत के साथ छोड़ दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें