फोटो गैलरी

Hindi Newsईवीएम से होंगे नगर निगम व पंचायत चुनाव!

ईवीएम से होंगे नगर निगम व पंचायत चुनाव!

नगर निगम व पंचायत संस्थाओं के चुनाव के लिए मतदान इस बार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा। बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक में हरियाणा चुनाव आयुक्त धर्मबीर ने इसके संकेत दिए। अफसरों ने भी...

ईवीएम से होंगे नगर निगम व पंचायत चुनाव!
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 17 Dec 2009 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम व पंचायत संस्थाओं के चुनाव के लिए मतदान इस बार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से होगा। बृहस्पतिवार को अधिकारियों की बैठक में हरियाणा चुनाव आयुक्त धर्मबीर ने इसके संकेत दिए। अफसरों ने भी ईवीएम से मतदान करवाने के सुझाव दे डाले। निगम व पंचायत संस्थाओं के चुनाव को लेकर यह बैठक हुई। जिसमें जिला फरीदाबाद के साथ पलवल के अफसर भी मौजूद थे।


जिला पलवल बनने के बाद जिला परिषद के चुनाव से पहले वार्डबंदी होगी। भारत चुनाव आयोग के नियमानुसार एक जिले में जिला परिषद के कम से कम दस वार्ड होने चाहिएं। जिला बनने के बाद फरीदाबाद में आठ वार्ड रह गए। यानी जिला परिषद के दो नए वार्ड बनाए जाएंगे। तब जाकर फरीदाबाद में दस वार्ड होंगे। चुनाव से पहले आयुक्त ने अफसरों को मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी शुरू करने के आदेश दिए। कब से वोट बनाई जाएंगी? इसकी तारीख जल्द तय की जाएगी। चुनाव अप्रैल-मई में होने प्रस्तावित हैं।
-----------------------
निगम वार्ड की मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के लिए अफसर तैनात

अफसर का नाम                                     वार्ड
एडीसी, जीएम डीआईसी                         11 से 15
एसडीएम, तहसीलदार फरीदाबद                   1 से 5
एसडीएम,तहसीलदार बल्लभगढ़                  21 से 25
सिटी मजिस्ट्रेट, कृषि उपनिदेशक                 26 से 30
सचिव आरटीए, एफएसई                        31 से 35
जीएम रोडवेज, नायाब तहसीलदार बल्लभगढ़   6 से 10
डीआरओ, नायाब तहसीलदार फरीदाबद         16 से 20

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें