फोटो गैलरी

Hindi Newsदाम बढ़ाना चाहता है पंजाब बिजली बोर्ड

दाम बढ़ाना चाहता है पंजाब बिजली बोर्ड

पंजाब में बिजली अगले साल से महंगी हो सकती है क्योंकि नकदी संकट से जूक्ष रहा पंजाब राज्य बिजली बोर्ड बिजली के दाम 50.77 प्रतिशत बढ़ाना चाहता है।     पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग के...

दाम बढ़ाना चाहता है पंजाब बिजली बोर्ड
एजेंसीThu, 17 Dec 2009 08:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब में बिजली अगले साल से महंगी हो सकती है क्योंकि नकदी संकट से जूक्ष रहा पंजाब राज्य बिजली बोर्ड बिजली के दाम 50.77 प्रतिशत बढ़ाना चाहता है।
   
पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग के समक्ष दायर शुल्क दर याचिका के अनुसार बोर्ड की सभी स्रोतों से आय अनुमानित 13,722 करोड़ एपये रहेगी जबकि उसकी लागत 16,450 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
   
शुल्क दर में बढोतरी का प्रस्ताव आय व लागत के अंतर को पाटने की कोशिश में किया गया है। बोर्ड ने 2010—11 के लिए कुल राजस्व जरूरत (एआरआर) तथा शुल्क दर आवेदन मंजूरी के लिए आयोग के समक्ष पेश किया है। बोर्ड ने एआरआर पर आम लोगों की आपत्तियां 30 दिन में मांगी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें