फोटो गैलरी

Hindi Newsदो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स में मामूली सुधार

दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स में मामूली सुधार

शुरुआत में आई भारी गिरावट के बावजूद टेक्नोलाजी शेयरों में फंड घरानों की आक्रामक लिवाली से बुधवार को बंबई शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स करीब 36 अंक की बढ़त के साथ...

दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स में मामूली सुधार
एजेंसीWed, 16 Dec 2009 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

शुरुआत में आई भारी गिरावट के बावजूद टेक्नोलाजी शेयरों में फंड घरानों की आक्रामक लिवाली से बुधवार को बंबई शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स करीब 36 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 240 अंक की गिरावट आई थी। आज भी यह दिन में कारोबार के दौरान एक समय करीब सौ अंक नीचे चला गया था। लेकिन इन्फोसिस टेक्नोलाजीज की इस घोषणा पर कि उसने ब्राजील में अपना पहला विकास केंद्र खोला है, आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ गई और अंत में सेंसेक्स 35.61 अंक की बढ़त के साथ 16912.77 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी नौ अंक की बढ़त के साथ 5042.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 5001.80 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 लाभ के साथ तथा 14 गिरावट के साथ बंद हुए।

आईटी सूचकांक 1.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5034.15 अंक पर पहुंच गया। इन्फोसिस का शेयर 38.25 रुपये की बढ़त के साथ 2544.80 रुपये पर पहुंच गया। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शेयर भी 8.95 रुपये की तेजी के साथ 325.75 रुपये पर पहुंच गया। भारती द्वारा बांग्लादेश की दूरसंचार कंपनी वारिद टेलीकाम में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की संभावनाओं की खबरों से कंपनी के शेयरों में तेजी आई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें