फोटो गैलरी

Hindi Newsजलवायु परिवर्तन को लेकर भारत सजगः पृथ्वीराज चव्हाण

जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत सजगः पृथ्वीराज चव्हाण

केंद्रीय राज्य मंत्री पृथ्वी राज चहवाण ने रविवार को कहा है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश अपनी 76 फीसदी उर्जा जरूरतों के लिए पेट्रोलियम...

जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत सजगः पृथ्वीराज चव्हाण
एजेंसीSun, 13 Dec 2009 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय राज्य मंत्री पृथ्वी राज चहवाण ने रविवार को कहा है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग है। उन्होंने कहा कि फिलहाल देश अपनी 76 फीसदी उर्जा जरूरतों के लिए पेट्रोलियम पर पूरी तरह से निर्भर है इसलिए रातोंरात हालात नहीं बदल सकते हैं।

चव्हाण ने संवाददाताओं से बातचीत में बतया कि कोपनहेगन में जलवायु परिवर्तन पर चल रहे शिखर सम्मेलन से सकारात्मक नतीजे निकलने की उम्मीद करते हैं। भारत हमेशा से अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहा है इसलिए हमने जलवायु परिवर्तन को लेकर राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई है।

इस बीच चव्हाण ने बताया कि गंगा के पानी की गुणवत्ता सुधारने और प्रदूषण कम करने के लिए केंद्र एक ठोस कार्ययोजना बना रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें