सड़कों की खूबसूरती के लिए बने बने फुटपाथों पर यदि गोबर के उपले नजर आएं तो निश्चित मानिए कि आप उत्तर प्रदेश के द्वार कहे जाने वाले नोएडा पहुंच चुके हैं। इनको दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले गोबर के उपले कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं।
कितने किलोमीटर के हैं फुटपाथ : शहर में करीब सौ किलोमीटर के दायरे में फुटपाथ बने हुए हैं। नोएडा में इन फुटपाथों का मकसद सिर्फ सड़क की सौंदर्यीकरण से है। इनकी देखरेख के लिए हर साल दो से तीन करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। तीनों मास्टर प्लॉन रोड सहित कई लिंक रोड पर भी फुटपाथ बने हुए हैं।
गोलचक्कर से रजनीगंधा रोड, सेक्टर-35 से डीपीएस चौराहा, कालिंदीकुंज रोड, सेक्टर-62 से ममूरा चौक, 12-22 चौक से सेक्टर-58 चौक, सेक्टर-35 से शॉप्रिक्स मॉल समेत दो दजर्न जगहों पर पुटपाथ बने हुए हैं। इन पर लगे पत्थर उखड़ चुके हैं, रेलिंग टूटी हुई है। इन पर पैदल यात्री तो नहीं चलते।