फोटो गैलरी

Hindi News लैंडलाइन में एसटीडी चालू होगी अपनेआप

लैंडलाइन में एसटीडी चालू होगी अपनेआप

बीएसएनएल के बाद अब एमटीएनएल ने भी अपने ोड को वापस ले लिया है। उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसके लिए उपभोक्ताओं के बेसिक फोन नम्बर को स्वत: ही एसटीडी सेवा से लैस किया जा रहा है। निगम ने नई योजना भी...

 लैंडलाइन में एसटीडी चालू होगी अपनेआप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसएनएल के बाद अब एमटीएनएल ने भी अपने ोड को वापस ले लिया है। उपभोक्ताओं को असुविधा न हो इसके लिए उपभोक्ताओं के बेसिक फोन नम्बर को स्वत: ही एसटीडी सेवा से लैस किया जा रहा है। निगम ने नई योजना भी तैयार कर ली है ताकि उपभोक्ताओं को पूर्व जितनी दूरी पर बात करने के लिए पहले जितना ही बिल चुकाना पड़े। बीएसएनएल सूत्रों के मुताबिक अगर किसी उपभोक्ता को एसटीडी सुविधा से दिक्कत है तो वे आवेदन कर फोन कटवा सकते हैं। 25 फरवरी 0ो संचार मंत्रालय के एक आदेश परो कोड बंद होने के बाद जिनके फोन पर एसटीडी की सुविधा नहीं थी वे एनसीआर से दिल्ली में बात करने के लिए तरस गये थे। इसी तर्ज पर अब एमटीएनएल भी ोड वापस लेकर बेसिक फोन को एसटीडी में बदल रहा है। सूत्रों ने बताया कि सीरीा को मोबाइल को दिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें