फोटो गैलरी

Hindi Newsअब झूठ न बोलने की गुजारिश

अब झूठ न बोलने की गुजारिश

छोटे परदे पर सच की कवायद अब निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। ‘सच का सामना’ इसका एक बड़ा उदाहरण है। हालांकि यह एक संजीदा शो था और बाद में इसे परिवार के साथ बैठ कर देखना...

अब झूठ न बोलने की गुजारिश
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 11 Dec 2009 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

छोटे परदे पर सच की कवायद अब निर्माताओं के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। ‘सच का सामना’ इसका एक बड़ा उदाहरण है। हालांकि यह एक संजीदा शो था और बाद में इसे परिवार के साथ बैठ कर देखना मुश्किल हो गया था, पर टीआरपी के मामले में इसने कई रिकॉर्ड तोड़े। अब सच का एक पहलू सब टीवी पेश करने जा रहा है। कॉमेडी की चाशनी में डूबे इस शो में सच कितना होगा, यह तो नहीं पता, लेकिन झूठ न बोलने की गुहार जरूर सजन से लगाई जा रही है।

सब टीवी ने पिछले दिनों एक नए पारिवारिक हास्य धारावाहिक ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ का प्रसारण प्रारंभ करने की घोषणा की। इस मौके पर दिल्ली के शांग्रीला होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शो के प्रमुख कलाकार सुमित राघवन, अपरा मेहता, टिक्कू तल्सानिया आदि मौजूद थे। इस शो का प्रसारण सोमवार 14 दिसम्बर से रात्रि 9.00 बजे से होगा। ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ अनाथ अपूर्व (सुमित राघवन) की गुदगुदाने वाली कहानी है। अपूर्व नौकरी पाने के लिये मॉरिशस में अपने बॉस धीरूभाई झावेरी से झूठ बोलता है। पहले झूठ की वजह से दूसरा झूठ और फिर झूठ पे झूठ का सिलसिला चल पड़ता है।

धीरूभाई भारतीय संयुक्त परिवार की प्रथा में विश्वास करते हैं और अपूर्व के काल्पनिक संयुक्त परिवार से प्रसन्न हो जाते हैं तथा अपनी भतीजी की शादी अपूर्व से करने का निर्णय ले लेते हैं।  इस मौके पर सब टीवी के बिजनेस हेड अनुज कपूर ने बताया, ‘सब पर चूंकि केवल हंसी और गुदगुदाने वाले शोज ही आते हैं तो इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि ‘सजन रे झूठ मत बोलो’ से हमारी स्थिति और भी मजबूत होगी।’

टैम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सब ने 78 जीआरपी एवं सामान्य मनोरंजन के क्षेत्र में 5.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्राप्त की है। हंसी एवं हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिये सब टीवी पर इन दिनों ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नंबर वन पर है। इसके अलावा टिक्कू तल्सानिया का ही ‘ये चंदा कानून है’ भी काफी पसंद किया जा रहा है। शरद जोशी की कहानियों पर आधारित शो ‘लापतागंज’ भी अपनी कहानी और पृष्ठभूमि की वजह से काफी पसंद किया जा रहा है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें