फोटो गैलरी

Hindi Newsमारहरा के अमीन मियां दुनिया के 44 वें असरदार शख्स

मारहरा के अमीन मियां दुनिया के 44 वें असरदार शख्स

अमेरिका के जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी व जॉर्डन रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटजिक स्टडीज सेंटर ने मारहरा की विश्व प्रसिद्ध दरगाह खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशींन एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर सैय्यद...

मारहरा के अमीन मियां दुनिया के 44 वें असरदार शख्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 09 Dec 2009 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी व जॉर्डन रॉयल इस्लामिक स्ट्रेटजिक स्टडीज सेंटर ने मारहरा की विश्व प्रसिद्ध दरगाह खानकाहे बरकातिया के सज्जादा नशींन एवं अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के प्रोफेसर सैय्यद मो. अमीन कादरी को दुनिया का 44 वाँ असरदार व्यक्ति बताया है।

इस सूची में आने वाली शख्सियतों में अमीन मियां पहले हिन्दुस्तानी हैं। जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इब्राहीम कलीम एवं जॉन एस कोसिटो ने सूची तैयार की है। इस खबर के बाद सैय्यद अमीन मियां बरकाती के मुरीदों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

वर्तमान में सैय्यद मो. अमीन कादरी अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के उर्दू विभाग में पिछले 14 साल से प्रोफेसर हैं। उर्दू साहित्य व व्याकरण पर उन्होंने आठ-दस पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें कायम चाँदपुरी के किस्से, अदब-अदीब-असनाफ शामिल हैं। इनकी लिखी पुस्तकें आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा एवं साउथ अफ्रीका के प्रमुख विश्वविद्यालय में चल रही हैं।

इसके अलावा प्रो. अलबरकात एजूकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य व 300 से ज्यादा मदरसों व शैक्षिक संस्थानों से जुड़े हैं। इन्होंने जूनियर हाईस्कूल मारहरा व हाईस्कूल से पीएचडी तक की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रहण की। इसके बाद यहाँ लेक्चरर नियुक्त हुए। 1995 से वह उर्दू विभाग में प्रोफेसर है। वह आगरा के सेंट जोंस कॉलेज में भी रीडर रह चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें