फोटो गैलरी

Hindi News भृगु पांडेय को किया याद, काला बिल्ला लगाकर संकल्प दिवस मनाया

भृगु पांडेय को किया याद, काला बिल्ला लगाकर संकल्प दिवस मनाया

शहीद कर्मचारी भृगु पांडेय की पुण्यतिथि सात मार्च को कर्मचारियों ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। सचिवालय के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया पांडेय के बलिदान को याद किया। प्रोजेक्ट...

 भृगु पांडेय को किया याद, काला बिल्ला लगाकर संकल्प दिवस मनाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहीद कर्मचारी भृगु पांडेय की पुण्यतिथि सात मार्च को कर्मचारियों ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। सचिवालय के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया पांडेय के बलिदान को याद किया। प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के समक्ष संकल्प सभा आयोजित हुई। इसमें झारखंड राज्य सचिवालय चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ सहित अन्य कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने सरकार से शहीद पांडेय के आश्रितों को बकाया वेतन भुगतान, मुफ्त आवास, अनुग्रह राशि के भुगतान की मांग की। साथ ही पांडेय की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी मांग की। और 1मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। संकल्प सभा को जवाहर झा, मेधा उरांव, रामाशंकर दुबे, ध्रुव प्रसाद, रामसुरश शर्मा, विश्वनाथ सिंह, नवीन चौधरी आदि ने संबोधित किया।ड्ढr इधर, झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के सदस्यों की बैठक शनिवार को सव्रे मैदान स्थित कार्यालय में हुई। इसमें शहीद कर्मचारी भृगु पांडेय की शहादत को याद किया गया। बैठक में कमल किशोर यादव, रामविालास साह, भगवान प्रसाद यादव, रामजी सिंह, मादी मुंडा आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें