फोटो गैलरी

Hindi News ओबामा चाहते हैं उदारवादी तालिबान से वार्ता

ओबामा चाहते हैं उदारवादी तालिबान से वार्ता

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक आेबामा का मानना है कि तालिबान के उदारवादी नेताआें से बातचीत का रास्ता अपनाकर अफगानिस्तान समस्या के निदान की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में प्रकाशित...

 ओबामा चाहते हैं उदारवादी तालिबान से वार्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक आेबामा का मानना है कि तालिबान के उदारवादी नेताआें से बातचीत का रास्ता अपनाकर अफगानिस्तान समस्या के निदान की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में प्रकाशित एक साक्षात्कार में आेबामा ने कहा है कि इराक में अमेरिकी सेना की सफलता का बहुत कुछ श्रेय उन इस्लामी कट्टरवादी नेताआें के साथ बढ़ी नजदीकी को है, जो किन्हीं कारणों से अल कायदा से अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी इस तरह की पहल से कुछ हद तक सफलता हासिल हो सकती है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि अफगानिस्तान में कुछ यादा जटिल स्थिति है। ड्ढr आेबामा की अगुवाई वाले अमेरिकी प्रशासन ने पिछले माह अफगानिस्तान में 17,000 और सैनिकों की तैनाती का निर्णय लिया है। अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले आेबामा का कहना था कि अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए वह उदारवादी तालिबान नेताआें के साथ बातचीत करने के पक्ष में हैं। अफगानिस्तान में 2001 में अमेरिकी सेना के तालिबान शासन को समाप्त करने के बाद से वहां हिंसा का दौर थमा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें