फोटो गैलरी

Hindi Newsअब शीर्ष पर बने रहने की चुनौती: धौनी

अब शीर्ष पर बने रहने की चुनौती: धौनी

टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका को मात देकर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि अब इस मुकाम को बनाए रखना एक चुनौती है। ब्रेबॉर्न...

अब शीर्ष पर बने रहने की चुनौती: धौनी
एजेंसीSun, 06 Dec 2009 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

टेस्ट श्रृंखला में श्रीलंका को मात देकर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज होने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का कहना है कि अब इस मुकाम को बनाए रखना एक चुनौती है।

ब्रेबॉर्न स्टेडिय में तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट मैच में रविवार को भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 24 रनों से पराजित कर दिया और श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही वह विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भी बन गई।

श्रृंखला के समापन के बाद धौनी ने कहा, ''मेरा मानना है कि अब हमारे लिए लक्ष्य अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने का होगा। यहां से कठिन कार्य आरंभ होता है। जब हमें चुनौती मिलती है तो हम विशेष प्रदर्शन करते हैं।''

भारतीय कप्तान ने कहा, ''इस श्रृंखला में हमारी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। हर बल्लेबाज ने बखूबी प्रदर्शन किया, विशेष तौर पर वीरेंद्र सहवाग ने। हमने बड़ा स्कोर खड़ा किया और नजदीकी क्षेत्ररक्षक रखकर दबाव बनाया। हमने हर विधा में बेहतरीन खेल दिखाया''

आखिरी मैच में 293 रनों की पारी खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग को मैच और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम ने 726 रनों का स्कोर खड़ा किया।

मैच के बाद सहवाग ने कहा, ''यह मेरी तीसरे सबसे बेहरीन पारी थी। मैंने खराब गेंदों को इंतजार किया। मेरे साथी खिलाड़ी कह रहे थे कि मैं अच्छी गेंदों को मार रहा था जबकि मुझे लगता है कि मैं खराब गेंदों पर शॉट खेल रहा था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें