फोटो गैलरी

Hindi Newsबाबरी विध्वंस की बरसी पर बिहार में हाई अलर्ट

बाबरी विध्वंस की बरसी पर बिहार में हाई अलर्ट

बाबरी विध्वंस की बरसी पर 6 दिसंबर को राज्य में हाई अलर्ट रहेगा। गृह मंत्रलय के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने सभी संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा सहित...

बाबरी विध्वंस की बरसी पर बिहार में हाई अलर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 05 Dec 2009 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबरी विध्वंस की बरसी पर 6 दिसंबर को राज्य में हाई अलर्ट रहेगा। गृह मंत्रलय के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने सभी संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा सहित महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।


गृह मंत्रलय ने राज्यों को जार निर्देश में आशंका जताई है कि कुछ गुमराह तत्व सांप्रदायिक शांति और सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसको ध्यान में रखकर राज्य सरकार को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। इधर गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आनंद शंकर ने कहा कि राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी जिलों के एसपी को पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें