फोटो गैलरी

Hindi Newsपोलियो दिवस आज, 2160 बूथों पर पिलाई जाएगी दवा

पोलियो दिवस आज, 2160 बूथों पर पिलाई जाएगी दवा

साल का आखिरी पोलियो दिवस रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन जिले में 2160 बूथों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की पी-3 वैक्सीन पिलाई जाएगी। सीएमओ डा. एके धवन के मुताबिक जिले में केवल दो पी-1...

पोलियो दिवस आज, 2160 बूथों पर पिलाई जाएगी दवा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 05 Dec 2009 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

साल का आखिरी पोलियो दिवस रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन जिले में 2160 बूथों पर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की पी-3 वैक्सीन पिलाई जाएगी।

सीएमओ डा. एके धवन के मुताबिक जिले में केवल दो पी-1 वायरस से ग्रस्त बच्चों हैं। जबकि पी-3 के मामलों की संख्या 68 तक पहुंच चुकी है। उनके मुताबिक पी-1, पी-3 वायरस से ज्यादा खतरनाक है। लेकिन लगातार पी-3 के मामले आने पर इस बार पी-3 वायरस की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमे जिले में 2160 बूथों पर 2230 टीम लगाई गई है। इस चरण में करीब साढ़े नौ लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्षय रखा गया है। सोमवार से शुक्रवार तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। उसके बाद बी टीम शेष बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें