फोटो गैलरी

Hindi Newsस्तनपान कराने से कम होता है मधुमेह का खतरा

स्तनपान कराने से कम होता है मधुमेह का खतरा

माताओं को क्यों अपने शिशु को लंबे समय तक स्तनपान करना चाहिये, इसका एक और जायज कारण सामने आया है। एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि ऐसा करने से महिलाएं बाद के अपने जीवनकाल में मधुमेह के खतरे से...

स्तनपान कराने से कम होता है मधुमेह का खतरा
एजेंसीFri, 04 Dec 2009 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

माताओं को क्यों अपने शिशु को लंबे समय तक स्तनपान करना चाहिये, इसका एक और जायज कारण सामने आया है। एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि ऐसा करने से महिलाएं बाद के अपने जीवनकाल में मधुमेह के खतरे से बची रहती हैं।
   
अध्ययन के मुताबिक, स्तनपान कराने से माताओं में मधुमेह के पूर्व के चरण का खतरा कम हो जाता है। यह पूर्व चरण वह स्थिति होती है जिसके बाद मधुमेह और हदय रोग पूरी तरह से विकसित होते हैं।

अध्ययन का नेतृत्व कर रहे कैलिफोर्निया स्थित ओकलैंड के केजर परमानेंट केंद्र में अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा अधिकारी डॉ. इरिक गुंडरसन ने कहा कि नतीजे संकेत देते हैं कि शिशु को स्तनपान कराने से एक महिला पर उसे बाद में हो सकने वाले मधुमेह या हृदयरोग से बचाव का दीर्घकालिक असर पड़ सकता है। करीब सात सौ महिलाओं पर अध्ययन के बाद ये नतीजे सामने आये हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें