फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रवासी मजदूरों के हिंसक होने के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

प्रवासी मजदूरों के हिंसक होने के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

लुधियाना शहर में लूटपाट का मामला दर्ज करने में पुलिस के नाकाम रहने के बाद यहां प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन हिंसक हो गया जिसके बाद शुक्रवार को यहां के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में अनिश्तिकालीन कर्फ्यू...

प्रवासी मजदूरों के हिंसक होने के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
एजेंसीFri, 04 Dec 2009 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

लुधियाना शहर में लूटपाट का मामला दर्ज करने में पुलिस के नाकाम रहने के बाद यहां प्रवासी मजदूरों का प्रदर्शन हिंसक हो गया जिसके बाद शुक्रवार को यहां के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में अनिश्तिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस थाना संख्या छह, सात और केंद्रीय स्थलों में कर्फ्यू लगाया गया है।

इनमें औद्योगिक क्षेत्र ए एवं बी, धोलेवाल चौक, चंडीगढ़ रोड, सेक्टर 32 और 32 ए तथा जमालपुर के इलाके शामिल हैं। मजदूर लूटपाट की तीन घटनाओं में मामला दर्ज करने में पुलिस के नाकाम रहने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि तीन मजदूरों से उनकी मजदूरी छीन ली गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें