फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत की विकास दर 9 फीसदी होगीः विश्व बैंक

भारत की विकास दर 9 फीसदी होगीः विश्व बैंक

विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट जोलिक ने शुक्रवार को कहा कि अगले दो वर्षो के दौरान भारत की विकास दर आठ से नौ फीसदी हो जाएगी। जोलिक ने कहा, ''अगले एक या दो वर्षो में भारत की विकास दर आठ से नौ फीसदी की...

भारत की विकास दर 9 फीसदी होगीः विश्व बैंक
एजेंसीFri, 04 Dec 2009 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व बैंक के अध्यक्ष रॉबर्ट जोलिक ने शुक्रवार को कहा कि अगले दो वर्षो के दौरान भारत की विकास दर आठ से नौ फीसदी हो जाएगी।

जोलिक ने कहा, ''अगले एक या दो वर्षो में भारत की विकास दर आठ से नौ फीसदी की रफ्तार पर लौट सकती है, जैसा कि 11वीं पंचवर्षीय योजना में परिकल्पित किया गया है।''

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विकास दर 6.5-7 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया है।

जोलिक ने कहा, ''भारत एक स्पष्ट दृष्टि के साथ आर्थिक संकट से बाहर निकला है। उसे पता है कि पूर्व की विकास दर को हासिल करने के लिए उसे क्या कदम उठाने होंगे।''

उन्होंने कहा, ''भारत की मजबूत राजकोषीय और मौद्रिक नीति  के कारण निर्यात में गिरावट को रोकने में सफलता मिली।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें