फोटो गैलरी

Hindi Newsगूगल के स्ट्रीट व्यू पर मिलेगा पोंपेई का नजारा

गूगल के स्ट्रीट व्यू पर मिलेगा पोंपेई का नजारा

इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग अब ज्वालामुखी की राख में पैर गंदे किए बिना पोंपेई की सड़कों का नजारा ले सकते हैं, जो करीब दो हजार साल पहले रोम में दफन हो गया था। इटली के संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि...

गूगल के स्ट्रीट व्यू पर मिलेगा पोंपेई का नजारा
एजेंसीFri, 04 Dec 2009 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेट का उपयोग करने वाले लोग अब ज्वालामुखी की राख में पैर गंदे किए बिना पोंपेई की सड़कों का नजारा ले सकते हैं, जो करीब दो हजार साल पहले रोम में दफन हो गया था।

इटली के संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि उसने इस प्राचीन काल के कस्बे के स्थलों, विला, मंदिर और थियेटरों के चित्रों को स्ट्रीट व्यू एप्लीकेशन में जोड़ने के लिए गूगल के साथ काम किया है। यह एप्लीकेशन इंटरनेट पर काम कर रहे लोगों को दुनिया के 100 से अधिक शहरों की सड़कों की तस्वीरें पैनोरैमिक अंदाज में दिखाता है।

पोंपेई कस्बा 79 ईसवी में माउंट वेसुवियस में ज्वालामुखी के फटने के कारण तबाह हो गया था, इसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी और शहर ज्वालामुखी की राख में दब गया। लेकिन इस राख ने पोंपेई के खजानों के संरक्षण में भी मदद की जिनसे यहां के जीवन के बारे में जानकारी मिलती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें