फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी एक्सप्रेस की जेनरटर बोगी खाक

राजधानी एक्सप्रेस की जेनरटर बोगी खाक

राजेंद्रनगर-दिल्ली 230राजधानी एक्सप्रेस की पिछली जेनरटर बोगी जलकर खाक हो गई। घटना रविवार की शाम चार बजे तब हुई, जब ट्रेन की मेंटिनेंस का कार्य चल रहा था। जेनरटर में डीाल भरा हुआ था, जिस कारण चंद...

 राजधानी एक्सप्रेस की जेनरटर बोगी खाक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजेंद्रनगर-दिल्ली 230राजधानी एक्सप्रेस की पिछली जेनरटर बोगी जलकर खाक हो गई। घटना रविवार की शाम चार बजे तब हुई, जब ट्रेन की मेंटिनेंस का कार्य चल रहा था। जेनरटर में डीाल भरा हुआ था, जिस कारण चंद मिनटों में ही आग की लपटें आसमान छूने लगीं। बोगी धूधू कर जल उठी।ड्ढr रलकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए जेनरटर बोगी तो तुंरत अलग कर दिया, जिससे अन्य बोगियां प्रभावित नहीं हुईं। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से शाम 5.45 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इस समय यार्ड में गरीब रथ, कुर्ला एक्सप्रेस, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस खड़ी थीं। टर्मिनल पर तैनात सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यार्ड से प्लेटफार्म तक दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। गनीमत थी कि आग की लपटों ने अन्य ट्रेनों को कब्जे में नहीं लिया।ड्ढr ड्ढr दानापुर डीआरएम बीडी गर्ग ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है। प्रथम दृष्टया रल अधिकारी आग का कारण शार्ट सर्किट बता रहे हैं। वहीं ट्रेन की मरम्मत कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पिट के नीचे काफी कचरा जमा है। आम लोग इधर से आते-ााते हैं और सिगरट भी पीते हैं। इसलिए कचरा में भी आग लगने की आशंका बनी रहती है। शाम 4.40 बजे तक राजधानी की मरम्मत पूरी करनी थी। हालांकि इस घटना से राजधानी एक्सप्रेस की रवानगी पर कोई खास असर नहीं पड़ा। समय से दस मिनट लेट रात 7.10 बजे अतिरिक्त जेनरटर बोगी की व्यवस्था कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। दानापुर कमांडेंट महेश्वर सिंह व रल डीएसपी सुरश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे थे। पानी के लिए यात्रियों ने रोकी ब्रह्मपुत्र मेलड्ढr पटना (हि.प्र.)। बोगी में पानी की आपूर्ति नहीं करने से बौखलाए यात्रियों ने रविवार की शाम पटना जंक्शन पर 4056 ब्रह्मपुत्र मेल को आधे घंटे तक रोके रखा। यात्रियों की शिकायत थी कि मुगलसराय के पहले से ही एसी थ्री बोगी (बी टू) में पानी नहीं है।ड्ढr पटना में पानी नहीं भरा गया। हालांकि उद्घोषणा द्वारा बी टू बोगी में पानी भरने को संबंधित विभाग को कहा गया। इसके बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं की गई। ट्रेन खुलते ही यात्रियों ने चेन खींच दी।ड्ढr इस तरह यात्रियों ने तीन बार ट्रेन को रोका। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए उद्घोषणा के द्वारा आरपीएफ व जीआरपी को बुलाया गया। जबतक कि सुरक्षा बल पहुंचते, उससे पहले शाम करीब चार बजे ट्रेन रवाना हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें